दिवाकर पाण्डेय, संवाददाता चंदौली





धीना।विकास खण्ड धानापुर व बरहनी दोनों को जोड़ने वाली पुलिया जो अगहरबीर बहुरिया नदी तथा रैथा चिल बिली, गोपालपुर भैसौर गांव को जोड़ने वाले पक्की सम्पर्क मार्ग पर स्थापित है।काफी जर्जर स्थितिमें पहुंच चुकी है कभी भी पानी के तेज बहाव में धराशाही हो सकती है किसी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता है।
कमालपुर धीना पक्की सड़क से रैथा, चिल बिली,गोपालपुर, भैसौर को जोड़ने वालेमार्ग में पड़ रही अगहरबीर बहुरिया नदीपर बनी पुलिया के पाए ईंट निकलकर तथा नींव की मिट्टी बह जाने से नंगी हो गयी है।इस पुलिया से दर्जनों गांवों का सम्पर्क है लोग इसी पुलिया से पार होकर अपनी खेती बारी का कार्य भी करते हैं।यही पुलिया दो बिकास खण्ड धानापुर, बरहनी के गांवों को जोड़ती है।इस पुलिया का निर्माण सन1978में हुआ था उसी समय इसपुलिया का कार्य भी आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया था।चुनाव के समय में वर्तमान भा ज पा सरकार के चुने गये सांसद एवं विधायक अपने चुनावी प्रचार में इस सम्पर्क मार्ग पुलिया से क्षेत्र में भ्रमड़ भीकरचुके हैं।सुबाष मौर्य निव